मेरठ। विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बागपत रोड पर 72 यू.पी. बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप कमाडिंग ऑफिसर कर्नल अभिषेक पंवार के मार्गदर्शन में व कर्नल रविन्द्र सिंह भंडारी के नेतृत्व मंे चल रहा है।
संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप 264 और प्री थल सेना कैंप में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ के ब्रिगेडियर नवीन राठी द्वारा कैम्प का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम कैम्प कमांडेंट कर्नल रविद्र सिंह भंडारी ने ब्रिगेडियर नवीन राठी का बुके देकर स्वागत किया। कैडेट दिव्या शर्मा और सारा जकी की अगुवाई में ब्रिगेडियर नवीन राठी कैंप क्वार्टर गार्ड तक पहुंचे । क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण कर सलामी ली । उत्तरप्रदेश एनसीसी निदेशालय से लांच होने वाली प्री थल सेना कैंप के कैडेट्स की पूरी टीम को बधाई दी। नई दिल्ली में होने वाले थल सेना कैंप की विभिन्न प्रतियोगिताओ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। ब्रिगेडियर नवीन राठी ने फायरिंग रेंज पर जाकर कैडेट्स को फायरिंग एक अच्छा फायर करने के गुण सिखाये। अपने विद्यार्थी जीवन के एनसीसी के अनुभवों को एनसीसी कैडेट्स के साथ शेयर किए।
इस अवसर पर कैम्प के सफल संचालन मे चीफ ऑफिसर संजीव कुमार, फर्स्ट ऑफिसर संदीप शर्मा,लेफ्टिनेंट उमेश कुमार, थर्ड ऑफिसर विजयपाल, सूबेदार मेजर भीम सिंह, नायब सूबेदार प्रवेश कुमार, करण सिंह, संदीप,ज्ञानवीर का विशेष योगदान रहा।