मेरठ। पुलिस की पी कैप लगाकर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो, वीडियो पोस्ट की। आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला। उसे अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है। पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर मिली थी। जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की पी कैप लगाकर फोटो शेयर कर रौब झाड़ रहा था। जांच में व्यक्ति कैली गांव का रहने वाला अहसान निकला। पुलिस जांच में पता चला कि अहसान किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी नहीं करता। यह फोटो दिखाकर रौब गालिब करता है। दौराला थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।