मेरठ। शहरभर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी से सजकर तैयार है। मंदिरों में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं व सुरक्षा को लेकर मंदिरों में इंतजाम किये जा चुके हैं।
शहर के छोटे बड़े मंदिरों में आज रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण जन्म लेंगे। इसके लिए विभिन्न मंदिर समितियां बाल गोपाल के जन्म की भव्य तैयारियों में जुटी है। इस दौरान शहर के छोटे-बड़े मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन किये जाएंगे साथ ही फूलों, रंग-बिरंगी लाइट एवं झांकियां द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन किया जाएगा। पंचांग के अनुसार आज रात्रि 11ः22 बजे लड्डू गोपाल का अभिषेक, आरती 108 तुलसीदल व कमलदल से किया जाएगा। जिसके बाद जन्म उपरांत उनको चांदी के झूले में झुलाया जाएगा। साथ ही श्रीकृष्ण राधा रानी भवन में वृंदावन के कारीगरों द्वारा 25 कुंतल फूल से फूल बंगले को बंगला सजाया गया है। जिसमें चमेली, गुलाब, ऑर्किड, मोगरा, रजनीगंधा गुलदवारी सहित कई फूल देश-विदेश से मंगाए गए हैं।