मेरठ । सरधना स्थित अशोका एकेडमी में आयोजित प्रथम दो दिवसीय स्वर्गीय श्री अशोक शर्मा मेमोरिला इंटर स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता में अंडर 19 बालिका वर्ग में मेजबान अशोका एकेडमी की टीम विजय रही है। वही अंडर 14 बालक वर्ग में कृष्ण पब्लिक स्कूल और अंडर 19 बालक वर्ग में कदम पब्लिक स्कूल पहले स्थान पर रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन समापन अवसर पर डीएम मेरठ दीपक मीणा मुख्य अतिथि रहे।
मुख्य अतिथि दीपक मीणा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे लिए अति आवश्यक है। खेलो से हमारे अन्दर सामाजिकत की भावना का विकास होता हैं। हमें मानसिक मजबूती मिलती हैं अशोका एकेडमी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक और प्रधानाचार्य भी सम्मिलित हुए।
विद्यालय प्रबन्धक के.डी.शर्मा ने खिलाडियों से परिचय लिया और उनका उत्साहवर्द्धन किया। प्रतियोगिता में खेल के आधार पर बालिका वर्ग में बैस्ट अटैकर-दिशा नेहरा (डा.केएन मोदी स्कूल),बैस्ट लिफ्टर खुशी वर्मा (अशोका एकेडमी),बैस्ट डिफेन्डर – यशस्वी सोम (अशोका एकेडमी) बालक वर्ग में अंडर 14 में बेस्ट अटैकर – जयन्त (कृष्णा पब्लिक स्कूल) बैस्ट लिफ्टर – रीतिक (अशोका एकेडमी) बैस्ट डिफेन्डर – यश (कृष्णा एकेडमी) चुने गए। बालक वर्ग अंडर 19 में बेस्ट अटैकर वंश तालियान (कदम) , बेस्ट लिफ्टर राजा( द आर्यन), और बेस्ट डिफेंडर आदर्श (द आर्यन) रहे।