मेरठ। सांसद अरूण गोविल द्वारा दिल्ली रोड स्थित देवलोक कलोनी , स्पोटर्स कलोनी मनीष कुमार प्रजापति को दक्षिण विधानसभा सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है। आज दिल्ली रोड स्थित मेजर ध्यानचन्द नगर में दक्षिणविधान सभा के कार्यालय का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद अरूण गोविल, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए सासंद अरूण गोविल ने कहा कि मुझे राजनीति नही आती है और मुझे राजनीति करनी भी नही हैं , मैं मेरठ आया हूं ,मुझे मेरठ के लिए कुछ काम करना है यही मेरी इच्छा है। मुझे काम का श्रेय मिले या ना मिले मुझे कोई फर्क नही पड़ता है। हम सभी एक साथ मिलकर देश के लिए काम करना है। उन्होंने दक्षिणविधान सभा के सांसद प्रतिनिधि मनीष प्रजापति से कहा कि वे सबसे पहले कार्यकर्ताओं का ध्यान रखेगें। भाजपा को मेहनती और ईमानदार कार्यकर्ताओं की जरूरत है। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि पहले मेरठ की पहचान 1857 की क्रांति से होती थी। लेकिन अब रामायण के श्रीराम अरूण गोविल से मेरठ की पहचान देश में है। उन्होंने कहा कि सांसद अरूण गोविल ने लखनऊ में बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ से चौधरी चरण सिंह विश्वविघालय को केन्द्रीय विश्वविघालय का दर्जा देने, ऐलिवेटिड रोड, मेडिकल कालिज मे एम्स का दर्जा देने की मांग की थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज और संचालन सांसद प्रतिनिधि मनीष प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में वार्ड 11 के पार्षद नरेश कश्यप के द्वारा मनीष प्रजापति का पगडी पहनकार और बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, राममेहर, बबलू लोधी, कमल, मोनू कुमार, ललित प्रजापति , सुमेर सिंह धार, कैलाश भारती, हरिओम, मनोज भारती, सुनील शर्मा, सांसद मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, सहेन्द्र पालज, अशोक राणा, अरविंद, वीर सिंह सैनी, गुलाब सिंह सहित भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही।