मेरठ। विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बागपत रोड मेरठ में 72 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के द्वारा 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जा रहा है । प्रशिक्षण कैम्प जिसमें पूरे मेरठ, बागपत, खतौली,और मुज्जफरनगर के विभिन्न इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के लगभग 400 कैडेट्स भाग रहे। थल सेना के लांच कैंप में पूरे उत्तर प्रदेश से 86 कैडेट्स भाग लेंगे। इन कैडेट्स के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा उनमें सफल होने वाले कैडेट्स थल सेना कैंप दिल्ली में भाग लेंगे। 72 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल अभिषेक पवार और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल रविंद्र भंडारी ने कैंप का निरीक्षण किया। सभी 400 कैडेट्स को ऑफिस स्टाफ की तरफ से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बायोमेट्रिक हाजिरी के बाद ही कैंप में प्रवेश दिया गया।
इस मौके पर कमान अधिकारी कर्नल अभिषेक पंवार ने बताया कि इस कैंप का आयोजन कैडेट्स में देशभक्ति और सामाजिकता की भावना का विकास करने के लिए किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी कर्नल रविंद्र भंडारी ने बताया कि देश की सुरक्षा में एक सैनिक को कैसे तैयार किया जाता है बारे में कैडेट्स को संबोधित किया।
कैंप में चीफ ऑफिसर संजीव , फर्स्ट ऑफिसर संदीप ,लेफ्टिनेंट उमेश कुमार, थर्ड ऑफिसर विजयपाल, सूबेदार मेजर भीम सिंह उपस्थित रहे।