मेरठ। सर्किट हाऊस में उपाध्यक्षा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार अंजना पंवार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में उपाध्यक्षा अंजना पंवार ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुये कहा कि कैम्प लगाकर सफाई कर्मियो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये । स्वच्छकारो को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मौसम के अनुसार उनको रेनकोट,यूनिफार्म उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारी अपने मूल पद पर ही कार्य करें, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि सफाई कर्मियो की प्रोन्नति वरिष्ठता के आधार पर ही की जाये। स्वच्छकार परिवारो में होने वाले सामूहिक प्रोग्राम शादी, पार्टी, जन्मदिन इत्यादि अच्छे से आयोजन कर सके इसके लिए कम्यूनिटी सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाये तथा उनके बच्चो के लिए लाईब्रेरी का संचालन किया जाये।
उपाध्यक्षा अंजना पंवार ने कहा कि सरकार सतत् रूप से स्वच्छकारो के जीवन को सरल एवं उनकी समस्याओ के समाधान तथा उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, संबंधित अधिकारी स्वच्छकारो की बस्ती में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगो तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओ से अवगत कराते हुये लाभान्वित कराये।
उन्होने जनपद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नगर निकायो में तैनात सफाईकार्मिको के वेतन भुगतान, ईपीएफ, ईएसआई, साप्ताहिक अवकाश एवं न्यूनतम मजदूरी की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छकारो की समस्याओ का समाधान प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करें, किसी भी दशा में स्वच्छकारो का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। स्वच्छकारो की बस्ती में विकास कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि नगर निगम में मृतक आश्रित के लंबित मामलो का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि स्वच्छकारो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रोस्टर तैयार कर कार्यवाही की जाये तथा प्रत्येक माह स्वच्छकारो की समस्याओ के समाधान हेतु बैठक आयोजित की जाये। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) पंखुरी जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी, संगठन के पदाधिकारी व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।