मेरठ। कलकता में जूनियर डाक्टर्स के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में इंडियन मैडिकल एसोसिएशन मेरठ शाखा के बैनर तले चिकित्सकों ने आईएमए से डीएम आफिस शांति मार्च निकाला। आईएमए मुख्यालय और प्रांतीय आईएमए के निर्देश पर 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक शहर के चिकित्सकों ने ओपीडी कार्य का बहिष्कार किया। कलेक्टेªट में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। प्रधानमंत्री भेजे गये ज्ञापन में चिकित्सकों ने मांग करते हुए कहा कि दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाएं। चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अत्याचारों से बचाने के लिए कानून बनाया जाएं। स्वास्थ्य संस्थानों को विशेष संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाएं। इस दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन, सचिव डॉ. तरूण गोयल, डॉ तनुराज सिरोही, डॉ. नवनीत गर्ग,डॉ.हिमानी अग्रवाल, डॉ. शिशिर जैन, डॉ जेवी. चिकारा, डॉ वीरोेत्तम तोमर, मनीषा त्यागी, डॉ अनुपम सिरोही, अंजुम सिरोही सहित भारी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहें ।