नोएडा एजेंसी। सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मॉल को खाली करा रही है। सुबह करीब 9.47 मिनट पर डीएलएफ प्रबंधन के मेल आईडी पर मेल आया है। इसमें मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हिडेन बोन्स 76 नाम की मेल आईडी से यह धमकी दी गई। जिसमें लिखा गया- हेल्लो, एक बम तुम्हारी बिल्डिंग में है। बिल्डिंग में मौजूद हर एक आदमी मारा जाएगा। कोई नहीं बचेगा। तुम मरने के लायक हो। मेल में आगे लिखा गया- मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए रखा है क्योंकि मैं अपनी जिंदगी से घृणा करता हूं। इस हमले के पीछे पेज और नोरा नाम के लोग हैं। पूरे मामले पर डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। हमने मॉकड्रिल किया है। नोएडा के सेक्टर-20 स्थित मॉल के मैनेजमेंट को मिली इस धमकी के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैरिकेडिंग कर मॉल को सीज कर दिया है। किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। मॉल में जो लोग मौजूद थे, उन्हें बाहर निकाला गया है। मौके पर बम स्क्वायड को बुलाया गया है। मॉल को खाली कराने के लिए माइकिंग की जा रही है। दूसरे मॉल को भी मिली बम की धमकी ऐसा ही सेम थ्रेड ईमेल गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को भी मिला है। उस मॉल को भी खाली करा लिया गया है। वहां भी यही मेल गया है। नोएडा के डीएलएफ में सुबह के करीब साढ़े नौ बजे मेल आया। इसके बाद 11 बजे तक पुलिस टीम और स्क्वायड मौके पर पहुंच गए। मॉल को खाली कराया जाने लगा। जवान कैंप करते नजर आए। गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम लगे हैं, सब मरोगे… धमकी भरे ईमेल के बाद मचा हड़कंपमॉल प्रशासन को भेजे गए धमकी भरे मेल में लिखा था कि मॉल में हर जगह बम प्लांट हैं. वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचेगा गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मॉल प्रशासन को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. इस धमकी की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर मॉल का जायजा लिया. वहीं बम स्क्वाड दस्ते को भी तुरंत मौके पर बुला लिया गया। बम वाला धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद ऐतियात के तौर पर मॉल को तुरंत खाली कराया गया. बम रोधक दस्ता और फायर विभाग की टीम को तुरंत मौके पर बुला लिया गया. मॉल में बम होने की सूचना दोपहर को 12 बजे मिली थी. जिसके बाद पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बता दें कि एंबियंस मॉल गुरुग्राम का सबसे बड़ा और हाई प्रोफाइल मॉल है.यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. वीकएंड पर तो मॉल में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा? मॉल प्रशासन को भेजे गए धमकी भरे मेल में लिखा था कि मॉल में हर जगह बम प्लांट हैं. वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचेगा. बिल्डिंग में बम इसलिए लगाया है क्यों कि ष्मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता हूंष्दि ल्ली एयरपोर्ट को भी मिला था बम वाला ईमेल पुलिस अब यह पता ललाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये धमकी भरा ईमेल भएजा किसने. दरअसल इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. उसमें कहा गया था कि दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम है, जिसके बाद प्लेन की जांच की गई और फ्लाइट समय पर नहीं जा सकी. हालांकि पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पता लगाने पर सामने आया कि इस धमकी के पीछे 13 साल का एक बच्चा था. उसने सिर्फ चेक करने के लिए धमकी भरा ईमेल भेजा था.