सरधना। तहसील, नगर पालिका, मदरसों में बड़ी धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, सरधना पालिका में विधायक अतुल प्रधान, चेयरपर्सन सबीला बेगम ने संयुक्त रुप से धवजारोहण किया । वहीं सन्त चार्ल्स कालेज में ब्रदर चाको, के साथ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी शाहवेज अंसारी ने ध्वजारोहण किया। स्कूल में विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शाहवेज अंसारी ने कहा 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजो के शासन से आजादी मिली थी, यह दिन भारत के लिए बेहद ही खास है. 15 अगस्त, हर साल की तरह इस साल भी पूरे भारत में जश्न का माहौल है.पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा की शिक्षा हमारे भविष्य की नींव है, जिसे हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए। साथ ही स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया। वहीं कैली गांव मदरसा हुसैनिया मैं भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर देशभक्ति कार्यक्रम व गीत प्रस्तुत किया। जहां पर शाहवेज अंसारी व सय्यद रिहानद्दीन को मदरसे के मोहतमीन कारी इबादुर्रहमान द्वारा फखरे मिल्लत अवार्ड से सम्मानित किया गया।