मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। कुलाधिपति ने संबोधन में कहा कि प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारी को यश पाने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये तारीख हमें हमारे वर्तमान और भविष्य की दिशा तय करने की भी याद दिलाती है। हमें गर्व है कि भारत विज्ञान, तकनीक, शिक्षा, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सम्पूर्ण विश्व में अपनी एक नई पहचान बना रहा है। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। प्रबंधन की ओर से आईआईएमटी समूह के कर्मठ शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पियांशु अग्रवाल, कुलपति डॉ. दीपा शर्मा, कुलसचिव डॉ. वीपी राकेश सहित आईआईएमटी समूह के शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित रहे।