नेताओं की शिकायत के बाद अधिकारियों को हटाने की चर्चा, अचानक हुए तबादलों से मचा हड़कंप।
लखनऊ एजेंसी। यूपी में योगी सरकार ने देर रात 16 IPS अफसरों का तबादला किया है। लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर हटाए गए हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया है। लखनऊ के नए कमिश्ननर अमरेंद्र सेंगर होंगे।
अमरेंद्र सेंगर एडीजी लखनऊ जोन हैं। वह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के ओएसडी भी रह चुके हैं। चर्चा है कि लखनऊ कमिश्नर के रवैये की भाजपा नेताओं ने शिकायत की थी।
प्रयागराज पुलिस कमिश्ननर रमित शर्मा को भी हटाया गया है। उन्हें बरेली जोन का एडीजी नियुक्त किया है। प्रयागराज के नए कमिश्ननर तरुण गाबा होंगे। वह अभी आईजी लखनऊ जोन के पद पर हैं। रामपुर के एसपी राजेश द्विवेदी को हटाया है। उनकी जगह नोएडा में डीसीपी रहे विद्यासागर मिश्रा को नया एसपी नियुक्त किया है।
राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता 15 मार्च को लग गई थी, तब से पहली बार आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है।
एंटनी देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी: बरेली जोन के एडीजी प्रेमचंद मीना को एडीजी पुलिस आवास निगम बनाया है। प्रतीक्षारत विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम बनाया गया है। पुलिस आवास निगम के एडीजी प्रकाश डी को एडीजी रेलवे पुलिस की जिम्मेदारी दी है। एडीजी रेलवे जयनारायण सिंह को एडीजी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सीतापुर भेजा है।
एडीजी स्पेशल फोर्स एलवी एंटनी देव कुमार को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है। एडीजी सिक्योरिटी रघुवीर लाल को स्पेशल फोर्स का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एडीजी सीबीसीआईडी रहे के सत्यनारायण को एडीजी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है।
एडीजी ट्रैफिक बीडी पॉलसन को एडीजी पुलिस ट्रेनिंग नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी रेंज लखनऊ बनाया है। यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा बनाया गया है।
एसबी शिराडकर 1993 बैच के आईपीएस अफसर हैं। अगस्त 2022 में लखनऊ का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। इससे पहले वो अपर पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस के पद पर थे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट शिराडकर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। जन्म 20 दिसंबर 1968 को हुआ था।
चर्चा है कि लखनऊ भाजपा की महानगर टीम और कुछ विधायकों ने पुलिस कमिश्नर शिराडकर की चुनाव के दौरान उनके रवैये को लेकर शिकायत की थी। सरकार भी उनकी कार्यशैली को लेकर नाराज बताई जा रही है, हालांकि, एक चर्चा यह भी है कि शिराडकर ने खुद ही कमिश्नर पद से हटने की इच्छा जाहिर की थी।