मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा मक्का मस्जिद के पास डा. जाकिर हुसैन स्थित कालोनी में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। देश की सांस्कृतिक धरोहर कौमी एकता को मजबूती प्रदान करने तथा सर्वधर्म सदभाव का पैगाम मुल्क के लोगो को दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या रिनचेन ल्हामो ने कहा कि हमारा देश विभिन्नताओं में एकता का देश है। हम सब धर्म सम्प्रदाय के लोग एक साथ मिल जुलकर सभी पर्व त्योहार मनाते हैं ताकि हमारी एकजुटता और आपसी भाईचारा बना रहे।
उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम पायदान तक बैठे हुए लोगों तक पहुंच रहा है।
भाजपा सरकार में किसी के साथ भी अन्याय नहीं हो रहा है। सरकार सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है। विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरदार सरबजीत कपूर ने कहा कि हमारे देश में सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं ,यही हमारी सांझी संस्कृति का हिस्सा है।
कार्यक्रम के आयोजक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य काजी शादाब तथा मशकूर खान ने मुख्य अतिथि का मोमेन्टो तथा बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर हाजी गुलफाम सैफी, सदाकत हुसैन एड., दिलदार सैफी, नगमा खान, मुख्तियार अली, मुस्तकीम सैफी, कारी आसिम, मौलाना खलिक, रिन्कू वर्मा, अजहर अंसारी, फैसल जैदी, सैय्यद शारिक, भूरा मलिक, अख्तर अब्बास मौजूद रहे।