
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ कॉलेज, मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि विवेक गर्ग अवैतनिक मंत्री, मेरठ कॉलेज मेरठ रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो मनोज कुमार रावत ने की । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल शिक्षा एवं संचार के अवसर प्रदान करना था।
मुख्य अतिथि विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि यह स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम हमारे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो उन्हें डिजिटल दुनिया से जुड़ने तथा शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को मोबाइल का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और मोबाइल का उपयोग एवं दुरुपयोग के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि मोबाइल का उपयोग अग्नि के प्रयोग की तरह है यदि हमारा उद्देश्य अच्छा होगा तो हम इससे लाभ प्राप्त करेंगे अन्यथा अग्नि की तरह यदि हम इसका दुरुपयोग करेंगे तो यह हमें भस्म कर देगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेरठ कॉलेज के मंत्री विवेक गर्ग ने कहा कि भारतीय समाज सदैव सनातन रहा है और युवाओं पर यह जिम्मेदारी है कि वह इसके महान लक्ष्यों को प्राप्त करें और भारत को विश्व में गुरु का स्थान दिलाएं। सभागार में धन्यवाद प्रस्ताव करते हुए मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रो मनोज कुमार रावत ने बताया कि किस प्रकार से कोविड के बाद से भारत में तकनीक के प्रयोग से बहुत बड़े बदलाव आए हैं। जहां पहले इलाज करने के लिए भारतीयों को विदेश जाना होता था, आज वही उसके उल्टे यूरोप एवं अमेरिका जैसे विकसित देशों से लोग अपनी चिकित्सा एवं सर्जरी करने के लिए भारत बड़ी संख्या में आ रहे हैं और इसको मेडिकल टूरिज्म के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम का संचालन मेरठ कॉलेज की डीन प्रो अनीता मलिक ने किया। महाविद्यालय के लगभग 361 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये गए। महाविद्यालय की डीन प्रोफेसर अनीता मलिक ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह को सफल बनाने में प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज, प्रो वी के गौतम, प्रो विनीता, प्रो अमृतलाल, प्रो अवधेश कुमार , प्रो अनुराग जायसवाल, प्रो अर्चना, प्रो दयानंद द्विवेदी, प्रो पवन, डॉ मीनाक्षी यादव एवं डॉ कल्पना मित्तल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।