मेरठ। एक महिला की हत्या कर दी गई। गोली कनपटी पर लगी है। बेडरूम में मिली लाश के पास लाइसेंसी पिस्टल भी पड़ी मिली है। महिला के पति मेडिकल लाइन में हैं, नाइट ड्यूटी पर गए हुए थे। जांच में सामने आया कि महिला का मर्डर हुआ है, मगर क्राइम सीन को ऐसा बनाया गया कि आत्महत्या लगे। पुलिस कैमरे के जरिए अब कातिल तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पूरा मामला ब्रह्मपुरी इलाके का है।
राधेश्याम मिश्रा मेडिकल लाइन में काम करते हैं। ब्रह्मपुरी इलाके में उनका 3 मंजिला मकान है। जहां वो पत्नी सुनीता मिश्रा के साथ रहते हैं। राधेश्याम ने पुलिस को बताया- मेरी नाइट शिफ्ट रहती है। 8.30 बजे ड्यूटी पर चले गए थे। रात को घर पर पत्नी अकेली रहती हैं।
शनिवार सुबह 7 बजे जब मैं शिफ्ट खत्म करके घर लौटा तब देखा कि घर का मेन गेट खुला था। अंदर गए तो देखा अंदर दरवाजा खुला हुआ था, बेडरूम में पत्नी की गोली लगी लाश मिली। महिला के गर्दन पर भी वार किए गए हैं। कनपटी पर गोली मारी है। हाथ में लाइसेंसी पिस्टल मिली है। इसके बाद पति ने शोर मचाया पड़ोसी मौके पर पहुंचे और फिर पुलिस आई।
हाथ में लाइसेंसी पिस्टल मिली: पुलिस के अनुसार, महिला के हाथ में लाइसेंसी पिस्टल मिली है। घर की अलमारी का सामान बिखरा हुआ है, लेकिन सोने के सिक्के, जेवर चोरी नहीं हुए हैं। अभी तक क्राइम सीन को देखकर लग रहा है कि हत्या को सुसाइड बनाने का पूरा प्रयास किया गया है। आस-पास के कैमरों को चौक किया जा रहा है। पुलिस ने बताया- मृतक सुनीता के एक बेटा आकाश मिश्रा और बेटी आशी है। बेटा बीटेक कर चुका है। अब गुड़गांव की एक कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर जॉब करता है।
बेटी आशी सुल्तानपुर में रहकर पढ़ाई करती है। अभी लखनऊ अपने मामा के यहां गई है। पति राधेश्याम मिश्रा मेरठ कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल में जॉब करते हैं। सूचना पर बेटा भी घर पहुंच गया है। बेटे ने पुलिस को बताया कि रात 10 बजे उसकी मां से आखिरी बार फोन पर बात हुई थी।
ब्रह्मपुरी थाने में पहले से इस परिवार की तरफ से 2 एफआईआर दर्ज हैं, इनको भी पुलिस जांच में शामिल कर रही है।
इसी घर के अंदर बॉडी मिली है। पुलिस फिलहाल ब्ब्ज्ट देख रही है।
इसी घर के अंदर बॉडी मिली है। पुलिस फिलहाल ब्ब्ज्ट देख रही है।
घर से 200 मीटर दूर मिली बुलेट
घर पर खड़ी रहने वाली बुलेट बाइक घर से 200 मीटर दूर दिल्ली चुंगी पर खड़ी मिली। पड़ोसियों के ब्ब्ज्ट के फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लिया है जिनकी जांच की जा रही है। हत्या में किसी अपने का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि तीन मंजिला घर के तीसरी मंजिल पर सीसीटीवी की डीवीआर गायब मिली है। मतलब वारदात वाले घर के कैमरों की डीवीआर गायब मिली है।
गोली चलने, बुलेट की आवाज किसी ने नहीं सुनी
इसी मकान के थर्ड फ्लोर पर राधेश्याम मिश्रा का छोटा भाई भी परिवार संग रहता है। पड़ोसियों से लेकर इस परिवार ने किसी ने भी बुलेट बाइक जाने और गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। पुलिस ने मकान को सील कर दिया है। महिला के पति, देवर के परिवार और बेटे से पुलिस पूछताछ कर रही है।
ब्ब्ज्ट देखे जा रहे, मोहल्ले के आस-पास के फुटेज से मिलेंगे साक्ष्य
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक, फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाएं हैं। ब्ब्ज्ट घर में भी लगे हैं, मोहल्ले के आस-पास के फुटेज भी देखे जा रहे हैं। पिस्टल को भी जब्त किया गया है। पति से पूछताछ की जा रही है। लोकेशन देखते हुए जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।