मेरठ। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर नीट- यूजी 2024 के परिणाम में की गई धांधलियों के विरोध मे प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की।
पूरे देश में सभी जिला मुख्यालय पर यह प्रदर्शन किया जा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि नीट- यूजी 2024 का परिणाम 4 जून 2024 को जारी हुआ था। जिसमें कई अनियमिताएं जाहिर हुई पेपर लीक का आरोप भी अभ्यर्थियों द्वारा लगाया गया। नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दाव पर लग गया है, अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हुए है,जिस कारण कई छात्र अवसाद में है और कुछ ने आत्महत्या कर ली है।
कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि परीक्षा को रद्द करते हुए दोबारा से कराई गई सभी परीक्षाओं की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए।
प्रदर्शन में हरिकिशन अंबेडकर,धूम सिंह गुर्जर, सलीम खान, राजेंद्र जाटव, महेंद्र गुर्जर, युसूफ अंसारी खिरवा, इकरामुद्दीन अंसारी, तेजपाल डाबका , विनोद सोनकर, राहत चौहान, शिवकुमार शर्मा, सोनू प्रजापति, नईम राणा,रमाकांत शर्मा,नेपाल तोमर, जाहिद वाहिद,रुस्तम सैफी,असीम अंसारी, नौशाद कसर, दिलशाद अहमद आदि उपस्थित थे।