
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पंजाब नैशनल बैंक, सर्किल ऑफिस मेरठ द्वारा एमएसएमई आउटरीच का आयोजन किया गया । यह आयोजन वेदव्यास पुरी में होटल ग्रेड सफायर, मेरठ मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अंचल प्रमुख कुलदीप सिंह राणा एवं मंडल प्रमुख सुरदर्शन रथ, ने ग्राहको एवं अतिथियों का स्वागत किया एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । पंजाब नैशनल बैंक के इस एमएसएमई आउटरिच एक्सपो के माध्यम से पंजाब नैशनल बैंक को कई ऋण आवेदन प्राप्त हुए। बैंक की इस पहल में मेरठ मण्डल की सभी शाखाओं के साथ नए ग्राहकों ने भी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया । इस मौके पर उप मंडल प्रमुख संजीव त्यागी, अनुज अग्रवाल एवं सहायक महाप्रन्धक इंद्रजीत मनचंदा ने सभी अतिथियों, शाखाओं एवं ग्राहकों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर सुधीर कुमार, मोहित खुराना, राहुल शर्मा, गरिमा शर्मा , वैशाली आत्रेय , महेश बालियान, मोनिका, विजय, चेतन मालिक उपस्थित रहें ।