एनसीसी के अधिकारियों और कैडेट्स ने किया योगाभ्यास।
मेरठ (निजी संवाददाता) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 70 यूपी वाहिनी एनसीसी मेरठ के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। 70 यूपी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल पंकज मग्गो व प्रशासनिक अधिकारी कर्नल नीरज कुमार ने कहा कि योग हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ तो रखता ही है, मानसिक रूप से भी सुदृढ़ बनाता है। अतः हमे नियमित रूप से योग करना चाहिए। उन्होनें बताया कि 70 यूपी वाहिनी के तत्वाधान में 4 स्थानों 70 यूपी वाहिनी परिसर, शोभित विश्वविद्यालय मोदीपुरम, एएनएस ,जैन इण्टर कॉलिज, सरधना एवं सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में कैडेटस् को योग का अभ्यास कराया।
70 यू.पी. वाहिनी, मेरठ में शोभित विश्ववविद्यालय मेरठ से आई योग गुरू सहायक प्राध्यापक डा’. अनिता राठौर कैडेटस् को विधिवत योग से होने वाले फायदों के विषय में विस्तारपूर्वक समझाते हुए योग का अभ्यास कराया। कैडेटस् को चक्रासन, ताड़ासन, भुंजगाासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, व्रकासन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम आदि योगो का अभ्यास कराया गया तथा कैडेटस् को दैनिक जीवन मे प्रतिदिन योगाभ्यास करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से वाहिनी के कमान अधिकारी कनर्ल पंकज मग्गो तथा प्रशासनिक अधिकारी कर्नल नीरज कुमार, सहयोगी एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डा0) अवधेा कुमार, ले. (डा.) युसूफ अली,
ले. राकेश कुमार, ले. आशीषष गौड, प्रथम अधिकारी सुबोध कुमार, डा अलका त्रिवेदी, कुॅवर शाहिद अली, द्वितीय अधिकारी अभिषेक शर्मा, जूली सिंह, सूबेदार सुभाष चन्द, ,बीएचएम विनोद कुमार, हवलदार मुथप्पा, एवं वाहिनी के वरिष्ठ सहायक कौशल गौड, राकेश रोशन, सुरेश पाराशर, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। योग शिविर में वाहिनी के अशोक कुमार, कुशल पाल, प्रिया का भी सहयोग रहा।