मेरठ। बरसात शुरू होने से पहले नगर निगम ने अपनी कमर कस ली है। समय से पहले नाले और नालियों में सफाई अभियान शुरू कर दिया है। गुरूवार को शहर के कई बड़े नालों सफाई कराई गई।
गुरूवार को नगर निगम में कार्यरत सुरवाईजर हरीश ने कर्मचारियों के साथ बेगमबाग, जवाहर क्वार्टर, पीएल शर्मा रोड आदि नालों में अभियान के तहत सफाई करायी। इस बीच नालों से निकलने वाले कूड़े को निकाला। समय से पहले नालों और नालियों की सफाई होने से आसपास के क्षेत्रवासियों को राहत मिली।
स्थानीय लोगों की माने तो नालों में ज्यादा कूड़ा होने से पानी की निकासी नहीं हो पाती जिससे सड़कों गली मोहल्लों में पानी भर जाने से दिक्कतों होती है। लेकिन इस बार निगम की इस पहल को स्थानीय लोगों ने अच्छा बताया।