सरधना/मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (अराजैनितक) सीएमओ आफिस पर प्रदर्शन करके सरूरपुर सीएचसी प्रभारी पर विभिन्न आरोप लगाये। संगठन के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत ने आरोप लगाया कि सीएचसी प्रभारी सरकार विरोधी कार्य कर रहे है। सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे है। पूर्व में रोहटा में तैनाती के दौरान भष्ट्राचार में लिप्त होने पर उन्हें हटाया गया था। जिला प्रवक्ता हनीफ राणा ने आरोप लगाया कि 6 जून को हर्रा निवासी महिला से स्टाफ नर्स के द्वारा सरूरपुर स्थित सीएचसी पर 5 हजार रूपये की वसूली की गई थी। संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना -प्रदर्शन किया था लेकिन प्रभारी अधिकारी डॉ अमर सिंह ने नर्स का बचाव किया था।
संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर सीएचसी को हटाया जाएं। अन्यथा आंदोलन करने को कार्यकर्ता सड़क पर उतरेगे।
इस सम्बध में सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन सिंह से बात
की गई तो उनका फोन रिसीव नही हुआ।