मेरठ में बुधवार देर रात लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बकरीद के दिन गोकशी करने के मामले में फरार चल रहा आरोपी सोहेल गार्डन स्थित बाग में सो रहा है। सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने बाग की घेराबंदी करते हुए आरोपी को सरेंडर होने के लिए ललकारा, जिसके बाद आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया। पुलिस आरोपी बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मेवगढ़ी में बकरीद के दिन परवेज ने नौकर शाहिद हुए अपने परिवार वालों के साथ मिलकर गोवंशों की कुर्बानी कर दी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेष और मीट को कब्जे में लेकर आरोपी परवेज को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं नौकर शाहिद और परवेज के परिवार वाले मौका देखकर फरार हो गए थे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी।
बुधवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बकरा ईद के दिन परवेज के साथ गोकशी करने वाला आरोपी शाहिद सोहेल गार्डन स्थित बाग में सो रहा।
सूचना मिलने के तुरंत बाद इंस्पेक्टर ने लिसाड़ी गेट जितेंद्र सिंह ने टीम का गठन करते हुए बदमाश की घेराबंदी कर दी। आरोपी शाहिद को सरेंडर करने के लिए ललकार इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं।
जवाबी गोलाबारी में एक गोली आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल आरोपी मौके पर ही गिर गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक समस्या और कारतूस बरामद किए।
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ लिसाड़ी गेट सहित जिले के अन्य थानों से करीब आधा दर्जन मुकदमे कायम है। आरोपी का और आपराधिक इतिहास खंगाल जा रहा है। आरोपी को जल्द जेल भेजा जाएगा।