सरधना। नगर पंचायत करनावल में सभासदों द्वारा जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की गई थी।
जिलाधिकारी के आदेश पर एस डी एम सरधना पंकज प्रकाश राठौर को नगर पंचायत करनावल में जाकर शिकायत की जांच की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत करनावल के 9 सभासदों ने जिलाधिकारी को 24 मई को शिकायती पत्र देकर नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी पर सरकारी धन का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया था।
जिलाधिकारी को सौपे गये शिकायती पत्र में सभासद मंगतराम ठेकेदार,बीनू, पूनम दहिया, शिवम कुमार, रूपेश कुमार, लीलावती, अमित कुमार, अभिलाष कुमार , प्रेमजीत के हस्ताक्षर है। शिकायती पत्र में आरोप है कि जेसीबी, टैक्ट्रर मरम्मत के नाम पर भुगतान करने, खम्बो पर बिजली बल्ब लगाने के नाम पर कच्चे बिल तैयार करके पैसा निकालना, सहित विभिन्न आरोप लगाये गये थे।
एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर ने जांच की। इस मौके पर चेयरमैन लोकेन्द्र , अधिशासी अधिकारी, सभासद प्रतिनिधि डॉ ओमेन्द्र दहिया ,रूपेश चौधरी, बीनू कुमार, मंगतराम अभिलाष चौधरी , ठेकेदार शिवम कुमार, प्रेमजीत सिंह, बिमल, पमीत कुमार मौजूद रहे।