मेरठ। जनपद मेरठ की सिवालखघस विधान सभा क्षेत्र में ग्राम नानू, ग्राम पिठलोकर,में बन रहे राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया, और नगर पंचायत खिवाई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मेरठ ,रुहेल आजम, सीएनडीएस प्रोजेक्ट मैनेजर रणजीत, जई कपिल, रहे
विधायक गुलाम मोहम्मद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अधूरे पड़े निर्माण राजकीय इंटर कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की धनराशि स्वीकृत कराई थी जिसमें अधिकारियों ने निर्माण कराने में लापरवाही बरती है जिसमे आरएलडी विधायक गुलाम मोहम्मद ने अधिकारियो को लताड़ लगाई ।
मौके पर लेकर तत्काल कार्य पूरा करने के लिए कहा जिससे राजकीय इंटर कॉलेजो में इसी सत्र शिक्षा शुरू हो जाए जिससे छात्र-छात्राओं को लाभ मिले और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को अच्छा उपचार मिले जिसमे शमशाद प्रधान खिवाई, तस्लीम पूर्व चेयरमैन, नदीम, साजिद नानू, इमामुदीन खिवाई, जाहिद नानू, मुनव्वर प्रधान, पिठलोकर, अब्बास ठेकेदार, राशिद लंबरदार विधान सभा अध्यक्ष, परवेज जसड, सोनू सिवाल, जाहिद त्यागी, नानू प्रधान नानू, नोफिल, गय्युर नानू,रौनक प्रधान खिवाई,मौजूद रहे।