मेरठ। ऊर्जा भवन, मेरठ में एमडी पॉवर ईशा दुहन की अध्यक्षता मेंडिस्कॉम हैडक्वाटर स्थित मीटिंग हॉल फीडर बायफरकेशन, फीडर सेगरीयेशन, एडीबी, स्मार्ट सिटी आदि कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में पीवीवीएनएल एमडी पॉवर ईशा दुहन ने क्लस्टरवाईज अब तक पूर्ण हो चुके कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते हुये फीडर सेगरीयेशन के शेष कार्यपूर्ण करने के साथ फीडर को ऊर्जीकृत करने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये। कार्यदायी संस्था मै0 सालासर लि0 के धीमी कार्य प्रगति पर एमडी पॉवर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सामग्री की व्यवस्था एवं मैनपावर बढ़ाकर शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देष दिये। जिससे उपभोक्ताओं को अनवरत् उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। एडीबी कार्यों की समीक्षा करते हुये कार्यदायी संस्था मै. स्टर्लिंग विल्सन को कार्यों को अधिकतम 20 अप्रैल हर हाल में पूर्ण करने के निर्देष दिये। कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देषित किया। उन्होंने कहा जिन कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की प्रगति संतोशजनक नही पायी जायेगी उन कार्यदायी संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
उपभोक्ताओं को बेहतर व अनवरत् उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति के लिए कार्यदायी संस्थाओं को रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के अन्तर्गत कराये जा रहे फीडर बायफरकेषन, .शि पोशकों को अलग करने के लिए फीडर सेगरीयेषन, जर्जर तार व पोल बदलने, अधिक लाईन हानियों वाले क्षेत्रों में एबी केबिल लगाने कार्य, जजर्र तार व पोल बदलने का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। योजना के अन्तर्गत 14 जनपदों में अब तक 302 .शि पोशकों को अलग करने का कार्य, 95 फीडर बायफरकेषन का कार्य, 2044.32 सर्किट किमी. लाईनों के जर्जर तारों, अधिक लाईन हानियों वाले क्षेत्रों में 11667.82 कि0मी0 एरियल बन्च केबिल लगाने का कार्य एवं 228320 नग विद्युत पोल लगाने का कार्य योजना के अन्तर्गत पूर्ण कर लिया गया है। इससे किसानों को .शि और घरेलू उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से गुणवत्तापूर्वक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित की जा सकेगी एवं विद्युत लाईन हानियों को भी सीमित किया जा सकेगा। उपभोक्ताओं को न केवल लो-वोल्टेज, ओवर लोडिंग एवं विद्युत कटौती की समस्या से भी निजात मिलेगी।
बैठक में एन.के0 मिश्र निदेशक(तकनीकी), एस.एम. गर्ग मुख्य अभियन्ता(स0प्र0), आनन्द प्रकाश मुख्य अभियन्ता(तकनीकी), संजय कुमार गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता, योगेश कौशिक अधिशासी अभियन्ता, मानवेन्द्र अधिशासी अभियन्ता तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।