मेरठ। बहुजन समाज पार्टी के मेरठ- हापुड लोकसभा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी ने ताला फैक्ट्री हापुड़ रोड पर कार्यालय का उद्घाटन किया। उसके बाद देवव्रत त्यागी ने शिवलोकपुरी, महमदपुर, दायमपुर, शोभापुर, खडौली, मछेरान, घंटाघर क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर बसपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
कार्यालय उद्घाटन एवं जनसंपर्क के दौरान देवव्रत त्यागी ने कहा कि समाज के हर वर्ग का सम्मान एवं उसकी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना मेरा प्रथम दायित्व है। जिसको पूरा करने के लिए मैं सदैव आपके बीच रहूंगा। उन्होंने कहा कि आदर्श समाज की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है जब हमारे क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर शिक्षा, बेहतर रोजगार एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। ऐसे समाज का निर्माण हम सब मिलकर करेंगे।
उन्होंने कहा कि बसपा सरकार ही ऐसी सरकार है जिसने सदैव लोगों के हितों की रक्षा के लिए कार्य किया है।
जनसभा में प्रत्याशी देवव्रत त्यागी ने 26 अप्रैल को हाथी के निशान पर अधिकाधिक वोट देने की अपील की। घंटाघर पर कार्यक्रम के दौरान हाजी याकूब ने कहा कि देवव्रत त्यागी समाज की सेवा के लिए ही राजनीति मे आये है और बहन जी के सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की धारणा को पूरा करने के लिए धरातल पर उतरें है।
इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन, हाफिज इमरान, हाजी फिरोज मण्डल प्रभारी शाहजहां सैफी, डा. कमल राज सिंह, जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह पाल, जितेंद्र अलीपुर, शहर विधान सभा अध्यक्ष विनोद राणा, कुवंर पाल, परवेज गोलू, मौ. फारूक,, आसिफ सचिन, ललित, दीपक अमित गुरविंदर सिंह, सुमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।