लखनऊ एजेंसी। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में आयोजित 25वें वर्ल्ड चीफ जस्टिस कांफ्रेंसश् का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। सीएम ने कहा कि दुनिया में मानवता की सफलता सिर्फ शांति में है। हम सभी देशों के अपील करते हैं कि शांति के पक्ष में एकजुट हों। कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले सीएम योगी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दुनिया के 56 देशों से आए डेलीगेट्स का स्वागत किया। उन्होंने इंटरनेशन कोर्ट ऑफ जस्टिस के चीफ जस्टिस दलबीर भंडारी से भी मुलाकात की है। सीएम के स्वागत में सीएमएस के बच्चों ने सामूहिक वंदेमातरम गाया, जिसके बाद सीएम ने बच्चों की पीठ थपथपाई और शाबासी दी। इसके बाद सीएमएस के स्टूडेंट्स ने सभी डेलिगेट्स का स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने किया डेलिगेट्स का स्वागत: इससे पहले डेलिगेट्स गुरुवार शाम जब लखनऊ पहुंचे तो राजाजीपुरम ब्रांच में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी का स्वागत किया। केशव मौर्य ने कहा कि दुनिया के 56 देशों से पधारे न्यायविदों की मौजूदगी ने लखनऊ के गौरव को विश्व पटल पर आलोकित किया है। डिप्टी सीएम ने भी कहा कि यह कांफ्रेंस दुनिया के देशों को यह संदेश भी देता है कि एकता और शांति का कोई विकल्प नहीं है।