मेरठ। गढ रोड सिसौली गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किठौर विधानसभा में मेरठ-हापुड लोकसभा प्रत्याशी अरूण गोविल के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया।
उन्होंने चुनावी जनसभा की. उन्होंने कहा कि जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है, वह भाजपा के साथ हैं. कहा कि हमारे देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, जो कि अगले 5 साल तक दिया जाएगा,। सीएम ने पार्टी प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की।
सीएम ने कहा कि जो लोग 2014 के चुनाव के साक्षी हैं, वे इस बात को जानते होंगे कि तब भारत में कैसा माहौल था. देश के अंदर भ्रष्टाचार चरम पर था, युवा नाराज थे. पिछले 10 वर्ष में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, नक्सलवाद और आतंकवाद की समस्या का समाधान हुआ है. कहा- पूर्व की सरकारों ने देश को आतंकवाद की चपेट में ला दिया था. तब व्यापारी तबाह होता था, परिवार के परिवार तबाह हो जाते थे. कांग्रेस के लोग एक भी बार आतंकवाद के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं होते थे। सीएम ने कहा कि आज तीन तलाक की कुप्रथा समाप्त हो गई है. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान की सुविधा दी गई है. महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना गैस का कनेक्शन दिया गया है. सीएम योगी बोले कि पहले देश हित के बारे में सोचने वाले लोग नहीं थे, परिवारवाद के बारे में सोचने वाले लोग थे. सीएम ने कहा कि कहा कि स्वार्थ के परिवार में और मोदी के परिवार में अंतर है. कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए अपना परिवार पहले है, मोदी के लिए राष्ट्र पहले है। रामनवमी का जिक्र करते कहा कि कल आपने अयोध्या में 500 साल बाद सूर्य की किरणों को तिलक करते देखा होगा. यह जो सम्मान और गौरव है, सुरक्षा है और समृद्धि है, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इसका श्रेय पीएम मोदी को ही जाता है. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की तीसरी बड़ी शक्ति बनने के लिए आगे बढ़ रहा है।