गठित टीम हर एक निर्वाचन व्यय पर भी नजर रखने के निर्देश ।
सहारनपुर। लोक सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से तैनात मा0 व्यय प्रेक्षक राकेश कुमार जैन ने एमसीएमसी, कंट्रोल रूम एवं वीडियो निगरानी टीम का निरीक्षण किया। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में कहा कि निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर व्यय अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत गठित टीम हर एक निर्वाचन व्यय पर नजर रखें। व्यय प्रेक्षक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्चाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए गए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए गठित टीम सोशल मीडिया की सतत निगरानी करे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक, भड़काऊ एवं कोई असत्य घटना प्राप्त होती है तो तत्काल उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए। उन्होंने सह प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से दूरभाष एवं सी विजिल पर प्राप्त शिकायतों के किए गए निस्तारण की जानकारी ली। प्रभारी व्यय अनुवीक्षण टीम व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र ने प्रेक्षक को जिले में लोकसभा चुनाव के लिए गठित विभिन्न टीमों की जानकारी दी। मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया की समिति की ओर से निरंतर
समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर पेड न्यूज और विज्ञापनों की सतत निगरानी की जा रही है।
इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी सूरज कुमार, सहायक प्रभारी नंदलाल प्रसाद, एडीआईओ मौ.दानिश, शिव कुमार सहित एमसीएमसी, शिकायत प्रकोष्ठ टीमों के प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित रहे।