
मवाना संवाददाता। सोमवार को नगर पालिका परिषद मवाना में जनसुनवाई के दौरान संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना का एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अधिकारी (ईओ) राजीव जैन से मिला और नगर की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने गुड़ मंडी रोड की जर्जर स्थिति को लेकर चिंता जताई और बताया कि सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण रोजाना वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने स्टेट बैंक से मील रोड तक की सड़क को शीघ्र बनवाने की मांग की, जिस पर ईओ ने अगली वित्तीय वर्ष में कार्य आरंभ करने का आश्वासन दिया। भरत एनक्लेव के बड़े पार्क में पूर्व सहमति के बावजूद 16 फाइकस के पेड़ और 700 दुर्वांटा के पौधे न लगाए जाने पर भी आपत्ति जताई गई, जिस पर अधिशासी अधिकारी ने तुरंत संबंधित कर्मचारी कालूराम को बुलाकर पौधे लगवाने के निर्देश दिए। सड़कें उखड़ने की समस्या को लेकर जलकल विभाग के अधिकारियों से बातचीत का हवाला देते हुए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य मार्गों सहित हस्तिनापुर रोड, मील रोड और मेरठ रोड की मरम्मत की मांग की। ईओ ने इस पर जल निगम के अवर अभियंता और स्थानीय ठेकेदार गौरव जैन को तलब कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम को देखते हुए पाइपलाइन पर फायर हाईड्रेंट लगाने की पूर्व मांग पर अब तक कार्रवाई न होने पर भी नाराजगी जताई गई, जिस पर ईओ ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि फायर हाइड्रेंट व्यवस्था तत्काल शुरू की जाए। भैंसा रोड स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट के बंद होने और आसपास के क्षेत्र में बदबू से फैल रही बीमारियों को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई गई। इस पर नगर पालिका के बड़े बाबू लखन चौहान ने बताया कि फिलहाल पुरानी मशीन कार्यरत है और नई मशीन जल्द आने वाली है जिससे समस्या का समाधान होगा। प्रतिनिधिमंडल ने उच्च न्यायालय के 2014 के स्ट्रीट वेंडर एक्ट के संबंध में भी जानकारी मांगी और अनुरोध किया कि यदि कोई कार्य योजना बनाई गई है तो उसे पत्र के माध्यम से साझा किया जाए। इस पर कर अधीक्षक को पुरानी फाइलें निकालकर चिन्हित स्थानों की दोबारा जांच कर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए। प्रतिनिधिमंडल में शैवाल दुबलिश, नदीम, राजबीर चौधरी, मांगेराम मित्तल, रिहान, गौरव रस्तोगी, सोनू सूर्या आदि व्यापारी शामिल रहे।