मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ परिसर में मनोविज्ञान विभाग द्वारा कंप्यूटराइज्ड टूल्स फोर डाटा एनालिसिस इन सोशल साइंसेज’ विषय पर तीन दिवसीय वर्कशॉप का समापन हुआ। कार्यशाला के अंतिम के दिन विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ कंप्यूटर बेसिक साफ्टवेयर जैसे, एक्सेल, वर्ड, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में ऑटोमेशन के लिए कमांड सीखी। वर्कशाप के मुख्य वक्ता सौरभ गुप्ता ने कहा कि आज के समय में अगर कॉरपोरेट क्षेत्र में हमे सफलता के साथ काम करना है तो हम सबसे पहले हमें कंप्यूटर के बेसिक सॉफ्टवेयर का बेहतर उपयोग आना जरूरी है। उन्होंने छात्रों को नए एआई कमांड और फंक्शन्स का उपयोग करने के विभिन्न तरीके के प्रैक्टिस के साथ सिखाए। कार्यशाला के समापन समारोह में डॉ० जमाल अहमद सिद्धकी ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए और कहा की आज हर विद्यार्थी या नौकरी खोजने वाले व्यक्ति को नए जमाने के कदम से कदम मिला कर चलने के लिए इस प्रकार के ए आई टूल की जानकारी आवश्यक है। मनोविज्ञान के इस कार्यशाला की सराहना करते हुए उन्होंने कहा की इस तरह के प्रोग्राम समय समय पर होते रहने चाहिए इससे छात्रों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है साथ ही स्किल भी विकसित होता है। जिससे उन्हें नौकरी मिलने में आसानी होती है। विभागाध्यक्ष संजय कुमार ने सभी मेहमानों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और विभाग के सभी सहयोग करने वाले कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयासों सराहना की।