
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। देर रात एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसपी क्राइम और सीओ दौराला की टीम ने दौराला स्थित भाजपा नेता के होटल पर रेड करते हुए होटल में हाई लेबल पर चल रहे जुआ घर का खुलासा किया है। मौके से 31 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 17 लाख कैश 21 गाड़ी और 35 मोबाइल बरामद किए गए हैं। हालांकि इस दौरान भाजपा नेता मौके से फरार हो गया। सीओ दौराला ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं पूरे प्रकरण में थाना पुलिस की संलिप्तता को देखते हुए इंस्पेक्टर दौराला और चौकी इचार्ज सहित सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक देर रात एसएसपी को सूचना मिली थी कि दौराला में हाईवे पर दादरी गांव स्थित राजरानी होटल में जुआ घर चल रहा था। इसके बाद एसएसपी ने एसपी क्राइम और सीओ दौराला के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन करते हुए उन्हें मौके पर भेजा। इस दौरान दौराला पुलिस को इस कार्यवाही से दूर रखा गया। पुलिस का छापा लगते ही होटल में हड़कंप मच गया। होटल के कमरों में जुआ खेल रहे जुआरियों में भगदड़ मच गई।
सीओ दौराला ने बताया कि मौके से 31 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। चार पहिया और दो पहिया वाहनों सहित पुलिस को मौके से 21 वाहन, 35 मोबाइल, एक कैलकुलेटर, 17 लाख एक हजार कैश और 26 ताश की गड्डी बरामद हुई हैं। बताते चलें कि हाईवे स्थित यह होटल दादरी निवासी भाजपा नेता अंकित मोतला का है। उधर, इस प्रकरण में प्रथम दृश्यता थाना पुलिस की मिली-भगत सामने आने पर कप्तान ने इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौड़ और दादरी चौकी इंचार्ज सहित पांच कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। घटना के बाद से भाजपा नेता अंकित मोतला फरार है।