मेरठ। परतापुर बाई पास स्थित भारत इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेरठ (भारत प्रौद्यौगिकी संस्थान) में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो0 (डा.) कमलेश कुमार राणा ने बताया कि बीआईटी कालेज देश के उत्कृष्ट संस्थानों में शुमार है और पिछले 23 वर्षो से गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देकर राष्ट्र निर्माण में अपना निरन्तर योगदान दे रहा है। इंफ्रास्टक्चर के मामले में संस्थान अग्रणी संस्थानों में शामिल है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से लगभग 150 शिक्षकों को ’शिक्षक रत्न’सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें 29 प्रधानाचार्य शामिल हुए। उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में शिक्षकों की भूमिका पर जोर दिया। अन्य वक्ताओं ने देश की शिक्षा व्यवस्थता में सुधार पर जोर दिया।
बीआईटी समूह के ट्रस्ट संस्थापक आर.के.जैन, एस.के. जैन, शरद जैन, अनिल जैन,आर.पी.अग्रवाल, संजीव मित्तल ने आश्वस्त किया कि शिक्षा, शिक्षक, शिक्षण एवं संस्थान को वैश्विक स्तर तक ले जाने के लिये हर सम्भव मदद करेंगे। इसके साथ ही सभी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौक पर कालेज के रजिस्ट्रार आदेश गहलौत, चीफ प्राक्टर प्रो.अरविन्द राजा, रतन सिंह, संजीव वर्मा, शिवानन्द, देवेन्द्र कुमार, चरन सिंह, धमेन्द्र कुमार, महेश कुमार, कैलाशचंद, राजीव कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, कपिल कुमार, के.पी.सिंह,सत्य कुमार, रविकांत , महेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।