मेरठ। रेलवे रोड तिराहा से बागपत रोड को जोड़ने वाली लिंक रोड का भूमि पूजन आज हो गया। इस रोड मेरठ विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाया जायेगा। विधि -विधान से जनप्रतिनिधियों ने लिंक रोड का भूमि पूजन किया।
सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि इस रोड को बनवानें में रेलवे रोड-बागपत रोड लिंक रोड संघर्ष समिति का अहम योगदान है। उन्होंने कहा इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार है। चुनाव में वोट डालने के लिए मतदाता इस रास्ते से ही जायेगें।
संासद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि एक लम्बें इतंजार के बाद ये दिन आया है। इस रोड के बनने से स्कूल के छात्र-छात्राओं को जाम मुक्ति मिलेगी।
ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद एक सामूहिक संघर्ष का परिणाम आया है। सरकार विकास के लिए समर्पित है। मेयर हरीकांत अहलूवालिया ने कहा कि यह विषय लम्बे समय से चल रहा था। सभी का योगदान है। एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि मेरठ में विकास के पंख लगे है। पीएम नरेन्द्र मोदी,सीएम योगी आदित्यनाथ का आर्शीवाद है। भूमि पूजन के मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, कमलदत्त शर्मा, बीना वाधवा, एमडीए वीसी अभिषेक पांडे, सरदार राजेन्द्र सिंह, अजय गुप्ता, सुनील अग्रवाल, बलराज डूंगर, संदीप रेवड़ी, विवेक रस्तौगी सहित संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।