
सहारनपुर हीरा टाइम्स ब्यूरो। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर स्वास्थय विभाग, प्रवर्तन दल व उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्थानों से चार कुंतल 68 किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की गयी। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों से 25-25 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। नगरायुक्त शिपू गिरि ने स्वास्थय विभाग व प्रवर्तन दल को प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान के तहत प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माताओं व बडे़ स्तर पर सप्लाई करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी कड़ी में आज बालपुर रोड पर एक प्रतिष्ठान पर छापा मारकर अनेक बोरों में भरी दो कुंतल 38 किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की गयी। बरामद सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त कर नगर निगम लाया गया। प्रतिष्ठान के स्वामी से 25 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा देहरादून रोड स्थित सड़क दूधली में भी एक प्रतिष्ठान पर छापा मारकर दो कुंतल 25 किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की गयी। प्रतिष्ठान स्वामी पर भी 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सड़क दूधली में एक फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की गयी थी। कार्रवाई के दौरान नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीण शाह, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग, सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल के अलावा प्रवर्तन दल के हेमराज, जगपाल, रणदीप व नवाबुद्दीन आदि मौजूद रहे।