
सहारनपुर हीरा टाइम्स ब्यूरो। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा परिषदीय विद्यालयों में उत्.ष्ट कार्य कर रहे 12 अध्यापकों को प्रोत्साहित करने के क्रम में उनके विद्यालयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु इन्वर्टर से संतृप्त करने के लिए 01 इन्वर्टर व 02 बैटरा प्रति विद्यालय प्रदान किये। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इन्वर्टर बैटरा प्राप्त करने वाले विद्यालयों में प्रा.वि. नगला बेद बेगमपुर पुवांरका, प्रा.वि. ओलरी नानौता, प्रा.वि. अनवर पुर बरौली मु.बाद, उच्च प्रा.वि. चकवाली, रामुपर, प्रा.वि. लबकरी विकासक्षेत्र देवबन्द, कम्पोजिट विद्यालय टोली नकुड, उ.प्रा. दबकौला कम्पोजिट गंगोह, प्रा.वि.नफेपुर नागल, उ.प्रा. मोहनपुर गाडा बलियाखेडी, प्रा.वि. छज्जा स.कदीम, उ.प्रा. सरसोहेडी सरसावा, प्रा.वि. रामगढ शामिल है।
जिलाधिकारी द्वारा यह कार्य समस्त परिषदीय विद्यालयों को सौन्दर्य.त किये जाने के उदेश्य से किये जा रहें। प्रोत्साहन के क्रम में जनपद के उत्.ष्ट 22 विद्यालयों को सौन्दर्यकरण हेतु चयनित कर प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। उन्होने समस्त प्रधानाध्यापकों से स्मार्ट क्लास का विद्यालय समय सारिणी के अनुरूप उपयोग करने के निर्देश दिए। कोड योगी फाउंडेशन द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से माध्यमिक स्कूलों के कोडिंग अवधारणा पर उत्.ष्ट कार्य कर रहें 50 बच्चों को की-बोर्ड, माउस वितरित किये गये। निवर्तमान पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के विशेष प्रयासों से जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहें छात्रों को आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान किये जाने के उदेश्य से सीएसआर मद से जनपद के चयनित 20 विद्यालयों को स्मार्ट पैनल प्रदान किये गये। इस अवसर परमुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, एडी बेसिक राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रेखा सुमन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कु.कोमल उपस्थित रही।