
सहारनपुर हीरा टाइम्स ब्यूरो। नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति व लिटिल एंजेल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘नन्हें परिन्दों की प्यास बुझाये’ के तहत रैली निकालकर व नागरिकों को मिट्टी के बर्तन वितरित कर उन्हें जागरूक किया गया। स्थानीय न्यू माधोनगर स्थित लिटिल एंजेल स्कूल से निकाली गयी जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति लगातार जनहित के कार्य कर रही है। इसी कडी में लिटिल एंजेल स्कूल के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकालकर एक सराहनीय पहल की है जिससे अन्य संस्थाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.एमपी सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी मंे नन्हे परिन्दों की प्यास बुझाने के लिए अपने घरो की छतों पर मिट्टी के बर्तनों में पानी डालकर रखना चाहिए, जिससे नन्हें परिन्दे अपनी प्यास बुझा सके। समिति के संस्थापक अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल व स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष मंगल ने कहा कि भीषण गर्मी मे एक ओर जहां इंसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में पानी के अभाव में अनेक बार परिन्दे दम तोड़ जाते है, इसलिए हमें मानवता के नाते अपने घरों की छतों पर मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर रखना चाहिए, ताकि भूख व प्यास से परिन्दों की जान बचायी जा सकें। समिति के प्रदेश मंत्री अमित खुल्लर ने बताया कि जनजागरूकता रैली के दौरान अनेकों राहगीरों को मिट्टी के बर्तन वितरित कर उन्हें पक्षियों के संरक्षण पर जोर दिया गया। इस दौरान उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सुबोध कुमार, संजय अग्रवाल सर्राफ, समाज सेवी विजयकांत चौहान, विद्यालय व्यवस्थापक प्रणेश कुमार, उपप्रधानाचार्य श्रीमती राधिका मंगल, कोर्डिनेटर तूलिका भण्डारी, सुमेधा गोयल, निशा शर्मा समेत भारी संख्या में समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।