
मवाना संवाददाता। मवाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। तेजतर्रार पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर ही कस्बे से चोरी हुई सवारी बस को करीब 100 किलोमीटर दूर हापुड़ जनपद के धौलाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। हालांकि बस को चोरी करने वाला शातिर चोर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मवाना कस्बे के मोहल्ला कल्याण सिंह, अटोरा रोड निवासी अफजल पुत्र मेहराजुद्दीन ने मंगलवार को थाना मवाना में तहरीर दी थी कि सोमवार रात करीब 10 बजे उसके ड्राइवर अबरार ने रोजाना की तरह सवारी बस को लॉक करके मुजफ्फरनगर बस अड्डे के बाहर सड़क पर खड़ा किया था। उसी रात करीब 2रू07 बजे अज्ञात चोर बस को चोरी कर परीक्षितगढ़ की ओर ले भागा। चोरी की वारदात मवाना बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में बस चोर को बस लेकर जाते देखा गया। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव के निर्देशन में बस स्टैंड चौकी प्रभारी मनोज शर्मा व हैड कांस्टेबल अभिषेक राणा ने मोर्चा संभाला। पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए बस की लोकेशन ट्रैक करते हुए हापुड़ के धौलाना क्षेत्र तक जा पहुंची। वहां एक सड़क किनारे लावारिस हालत में वही बस खड़ी मिली, जिसे पुलिस टीम ने कब्जे में ले लिया और मवाना थाने लाकर खड़ा कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि बस चोरी करने वाले चोर की पहचान की दिशा में पुलिस को कुछ पुख्ता लीड मिली हैं और बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस टीम की सराहनारू
इस कामयाबी के लिए थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी मनोज शर्मा व हैड कांस्टेबल अभिषेक राणा की टीम की स्थानीय लोगों व बस मालिक ने खुले दिल से सराहना की।