
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। शहर के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार के लिए एसएसपी विपिन ताडा द्वारा जारी किए गए आदेश का असर मंगलवार को शहर के चौराहों पर दिखाई दिया। कप्तान द्वारा जिन पुलिस अधिकारियों को शहर के इन 10 चौराहों की जिम्मेदारी दी गई थी। उन सभी पर संबंधित अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे और ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। बताते चलें कि शहर के मुख्य चौराहों पर लगातार लगने वाले जाम से निपटने के लिए देर रात एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस अधिकारियों पर शहर के 10 चौराहों की जिम्मेदारी सौंपी है। जिनमें बेगमपुल चौराहा एसपी सिटी, तेजगढ़ी चौराहा एसपी क्राइम, हापुड़ अड्डा चौराहा एसपी ट्रैफिक, बिजली बंबा चौराहा सीओ क्राइम, कंकरखेड़ा बाइपास चौराहा सीओ दौराला, छीपी टैंक चौराहा सीओ कैंट, रेलवे रोड चौराहा सीओ कोतवाली, बच्चा पार्क चौराहा सीओ ट्रैफिक, फुटबॉल चौराहा सीओ ब्रह्मपुरी और जेल चुंगी चौराहा सीओ सिविल लाइन के सुपुर्द किया गया है। अब से इन चौराहों पर लगने वाले जाम पर यही अफसर जवाबदेह होंगे। कप्तान द्वारा इन सभी अधिकारियों को दिन में दो बार अपने-अपने क्षेत्र के चौराहों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसका असर मंगलवार को देखने को मिला। जिन पुलिस अफसरों को इन चौराहों की जिम्मेदारी दी गई। वह सुबह को ही अपने-अपने क्षेत्र में चौराहों पर मुस्तैद दिखाई दिए। सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी ने भी जेल चुंगी चौराहे पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इसी के साथ वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी का दावा है कि थानों की पुलिस को साथ लेकर शहर में आए-दिन लगने वाले जाम की परेशानी से निपटा जाएगा।