
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मवाना में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। सोमवार को नगर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों और आम जन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुबह नगर के विभिन्न स्थानों से भव्य शोभा यात्राएं निकाली गईं, जिनमें आकर्षक झांकियां, बैंड-बाजे और अंबेडकर जी के जीवन पर आधारित जंइसमंन शामिल थीं। युवाओं और बच्चों ने ष्जय भीमष् के नारों के साथ बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में नगर अध्यक्ष समेत कई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद किया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों में भी अंबेडकर जयंती पर भाषण, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बच्चों ने बाबा साहेब के विचारों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया, जिसे खूब सराहा गया। समारोह के अंत में सभी ने सामाजिक समरसता और समान अधिकारों की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।