
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने मोहिद्दीनपुर,दिल्ली रोड ,मेरठ पर कैंप कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी, किला रोड, आकाशवाणी भवन के पास,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा मेरठ के क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचे। जिनके साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बिजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा पश्चिमी उत्तर प्रदेश,मेरठ जिला अध्यक्ष मनोज पांडे ,मनोज प्रधान और मनोज कौशिक सहित अनेकों अधिकारियों व सदस्यों ने पर्यावरण पर अनूठी छाप बनाने वाली ईहा दीक्षित ,को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। ईहा दीक्षित के साथ पिता कुलदीप शर्मा और माता अंजलि शर्मा के साथ उनकी छोटी बहन को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्मानित किया। ईहा ने बताया कि उसे अभी तक 179 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है स जिसमें देश के सर्वोच्च बॉल पुरस्कार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019,और राष्ट्पति रामनाथ कोविंद और मुमुरमु द्रोपदी से भी सम्मानित हो चुकी है। ईहा ने बताया सरकार द्वारा 4 बीघा जमीन उन्हें उपलब्ध कराई जा चुकी है,जिसमें वह अभी तक 362 सप्ताह मै पौधे रोप, नई नई तकनीकों से लगा चुकी है। जब ईहा दीक्षित मात्र 4 वर्ष की थी तब से माता पिता के सहयोग से पर्यावरण के श्रेत्र मै कार्य कर रही है । विश्व भर से पर्यावरण दिवस पर 17 बच्चे इकट्ठे हुए थे जिसमें विश्व भर के 17 बच्चों मै ईहा दीक्षित का टॉप प्रथम स्थान मिला था, इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी जी ने मेरठ जिला अध्यक्ष को भी सम्मानित किया,और परशुराम जी के नारों के साथ उदघोष किया ,ब्राह्मण समाज के अलावा ,अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।