
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने शास्त्रीनगर, कालियगढ़ी, सोमदत्त सिटी, जाहिदपुर, काजीपुर, फफूंडा, गगोल रोड, महरौली, मोहिउद्दीनपुर, बहादुरपुर, भूड़बराल, कुंडा, पुट्ठा एवं नई बस्ती लल्लापुरा में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर बाबा साहब की प्रतिमाओं और चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष, समानता और न्याय के लिए समर्पित था। उन्होंने संविधान के माध्यम से एक समतामूलक समाज की नींव रखी। आज का दिन हम सभी को उनके आदर्शों को आत्मसात करने और सामाजिक न्याय को सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है। मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। स्वतंत्रता के अमृत काल में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान ’की थीम पर जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसील, ब्लाक, नगर निगम, नगर पालिका, ग्रामपंचायत , स्कूल, कॉलिज आदि में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई। जिलाधिकारी डा’. वी.के. सिंह ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशो के क्रम में आज जनपद में सभी जगहो पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर जी भारत के संविधान के निर्माता है। हम सभी को उनकी विचारों को आत्मसात करना चाहिए। सभी लोग समाज व देश को आगे बढाने का कार्य करें। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, एमएलसी अश्वनी त्यागी तथा जिलाधिकारी डा.वी.के. सिंह ने अम्बेडकर चौराहा पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन मूल्यो पर प्रकाश डालते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर लोगों को चलना चाहिए। उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ेगा। बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके बताए गए मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान बनाने में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है, उनका विचार था कि समाज में समता होनी चाहिए व सभी को समान अधिकार एवं न्याय मिलना चाहिए। डॉ. भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है। जिलाधिकारी ने बाबा साहब के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चल कर देश एवं समाज की तरक्की में अपना योगदान हमेशा देते रहना है। उन्होंने कहा कि हम सभी की यह नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ करें। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त समस्त तहसील ,ब्लाक नगर निगम ,नगर पालिका,ग्राम पंचायत परिषदीय विद्यालय कॉलेज आदि में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कर बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती कोभव्यता से मनाया गया तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया आयोजित किए गए कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा/चित्रों पर माल्यार्पण , पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा जिला मुख्यालय के अतिरिक्त आयोजित कार्यक्रमो में जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।