
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बाउंड्री रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल जनपद मेरठ कार्यालय पर आज भारत रत्न, संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती बहुत भव्य तरीके से मनाई गई। मुख्य अतिथि सांसद बागपत डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रत्येक समाज के पूजनीय है और उनके आदर्शों पर आज प्रत्येक व्यक्ति चल रहा है उनके विचार हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं और आज उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय लोकदल भव्य तरीके से प्रत्येक जनपद में मना रहा है। विधायक डॉ.अजय कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बाबा साहब के जन्मदिन के अवसर पर मुझे मेरठ की धरती पर उनके कार्यक्रम में आना हुआ और यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बाबा साहब के पदचिन्हो पर चलकर राष्ट्र की तरक्की की जा सकती है । राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आज से त्रिवर्षीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ भी किया जा रहा है । राष्ट्रीय लोकदल का सदस्यता अभियान का कार्यक्रम आज से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर तक प्रत्येक जनपद में चलाया जाएगा जिसका शुभारंभ आज मेरठ की धरती से किया गया। विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आज सदस्यता अभियान का प्रारंभ करने के लिए ऐसे महापुरुष के जन्मदिन का अवसर चुना जिनको संपूर्ण संसार में आज के दिन याद किया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष इंद्रवीर सिंह भाटी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा और आज प्रत्येक व्यक्ति उस संविधान के अंतर्गत कार्य कर रहा है।संगीता दोहरे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को बराबरी का हक देने वाले और महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने वाले संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी संविधान में महिलाओं को संपूर्ण हक देने का कार्य किया राष्ट्रीय सचिव(अल्पसंख्यक) प्रतीक जैन ने कहा कि चौधरी जयंत सिंह जी द्वारा सदस्यता अभियान का प्रारम्भ आज किया जिसके लिए हम उनके आभारी हैं और विश्वास दिलाते है कि 15 अक्टूबर तक अधिक से अधिक सदस्य बना कर मेरठ अव्वल रहेगा। क्षेत्रीय महासचिव संजय पनवाड़ी ने कहा कि आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत की जारी है अब हमारा कर्तव्य है कि प्रत्येक गांव-गांव जाकर राष्ट्रीय लोकदल का सदस्यता अभियान को सफल किया जाएगा अधिक से अधिक जनपद मेरठ में सदस्य बनाए जाएंगे। गौरव जाटोली ने कहा कि सदस्यता अभियान की शुरुआत मेरठ की धरती से हो रही है। राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्येक पदाधिकारी और प्रत्येक कार्यकर्ता मजबूती के साथ शहर शहर और गांव-गांव जाकर राष्ट्रीय लोकदल की अलग जगाने का काम करेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश सचिव राष्ट्रीय लोकदल रणबीर दहिया ने अपने अध्यक्षता वाले भाषण में कहा कि राष्ट्रीय लोक दल ने हमेशा से सर्व समाज को साथ लेकर चलने का कार्य किया है इसीलिए राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आज का दिन कर चुना है। कार्यक्रम में विधायक छपरौली डॉ. अजय कुमार, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद,मण्डल अध्यक्ष इंदरवीर सिंह भाटी,रणवीर दहिया प्रदेश सचिव,पूर्व विधायक विनोद हरित, आतिर रिजवी,युँगाश राणा प्रतिनिधि सांसद बिजनौर,विनय प्रधान,संजय पनवाड़ी,जहीर अब्बासी,कलवा कुरैशी,ऋचा सिंह, गौरव जिटोली,विनय मल्लापुर,नईम सागर,अक्षय अतलपुर,अनिकेत भारद्वाज,आशीष उर्फ पिंटू, जयराज एडवोकेट, सतीश त्यागी, चौधरी रतन सिंह,सोहराब ग्यास, प्रशांत चौधरी,मेहरपाल काकरान,ओमबीर मालिक, अर्जुन काली, रामवीर जाखड़, संदेश सिंह, नायब एडवोकेट, उपस्थित रहे।