
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जिला होम्योपैथिक कार्यालय जनपद मेरठ, में होम्योपैथिक के जन्मदाता डॉ सैमुअल हैनीमैन की 269 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। याज्ञिक के रूप में डॉक्टर नीरज सिवाच ने वैदिक विधि विधान से यज्ञ पूर्ण कराया। इसके उपरांत डॉ सैमुअल हैनीमैन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर होम्योपैथिक विभाग के सभी डॉक्टर तथा कर्मचारियों ने उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की । इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव मलिक ने डॉ सहाब के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की एलोपैथिक डॉक्टर होने के बावजूद उन्होंने एक नई चिकित्सा पद्धति की खोज कर चिकित्सा जगत में क्रांति लाने का कार्य किया स होम्योपैथी ने विश्व भर में करोड़ों लोगों के असाध्य रोगों को ठीक कर जीवन प्रदान करने का कार्य किया है। ऐसे महामानव के चरणों में हम अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं स इस अवसर पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया है जिसमें होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर टैगोर निमी, डॉ विकास तोमर, डॉ नीरज सिवाच, डॉ संयोगिता, डॉ मीनू अग्रवाल, फार्मासिस्ट नरेश कुमार, लोकेश कुमार, संदेश मौर्य, राहुल मनोज, राजीव, संजीव, दीपक, संजय वसीम सुभाष आदि का सहयोग रहा।