
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। ब्रहस्पतिवार की सुबह मेडिकल थाना क्षेत्र में सड़क पर तेज रफ्तार से फर्राटे भर रही एक कार ने सड़क किनारे खड़े होकर जूस पी रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद लड़खड़ाती हुई कार सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। जिसके चलते खंभा भी टेढ़ा हो गया। घटना के चलते सड़क पर हड़कंप मच गया। राहगीरों ने कार चालक को मौके से धर दबोचा। जबकि कार सवार एक युवक फरार हो गया। हादसे में घायल हुए तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्रहस्पतिवार की सुबह तेजगढ़ी चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार होंडा आईवी टेक कार पीवीएस की तरफ जा रही थी। इसी दौरान ए ब्लॉक पुल के पास लड़खड़ाती हुई कार ने सड़क किनारे जूस पी रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार से नियंत्रण को बैठा और कार पास में स्थित एक बिजली के खंभे से टकरा गई। घटना के चलते बिजली का खंभा भी टेढ़ा हो गया। उधर, हादसे के चलते सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। राह चलते लोगों ने कार के ड्राइवर को धर दबोचा। जबकि उसमें सवार एक युवक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा हादसे में घायल हुए तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी बदायूं निवासी जाकिर ने बताया कि वह बेलपत्र का जूस बेचता है। सुबह को उसके पास शास्त्रीनगर सेक्टर छह निवासी पेंटर सुभाष और माधवपुरम निवासी उसका साथी गोविंद व तेजगढ़ी निवासी लखन नाम का युवक जूस पी रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में जाकिर की जान बाल-बाल बची। इंस्पेक्टर मेडिकल ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंदा मेरठ।ब्रहस्पतिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने गंग नहर कांवड़ मार्ग पर अहमदाबाद गांव के पास सड़क पर खून से लथपथ एक युवक की लाश पड़ी देखी। जिसके सिर पर से किसी वाहन का पहिया उतरा हुआ था। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 24 घंटे से लगभग 40 वर्षीय युवक को गांव के आसपास टहलता देखा गया था। युवक देखने में मंदबुद्धि लग रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद डाला। मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। इंस्पेक्टर सरधना ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए शव के फोटो सोशल मीडिया के जरिए आसपास के थानों में भेजे गए हैं।