
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो।। दिगंबर जैन पंचायती मंदिर आनंदपुरी में महावीर जयंती के पूर्व दिवस पर भगवान महावीर को पांडुक शिला पर विराजमान कर अभिषेक किया गया जिसका सौभाग्य श्री अचल जैन एव सुनील जैन प्रवक्ता को प्राप्त हुआ । उसके उपरांत देव शास्त्र गुरु भगवान महावीर की पूजा करके भक्तांबर विधान किया गया तथा नवकार मंत्र दिवस के उपलक्ष में एक घंटा णमोकार मंत्र का पाठ भी किया गया । सायं काल 48 दीपों से भगवान की महा आरती की गई। सभी धार्मिक क्रियाएं अरुण जैन द्वारा संपन्न कराई गई। मुनी प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कल प्रातः काल भगवान महावीर के जन्म कल्याण के उपलक्ष में श्री वर्धमान स्तोत्र विधान कराया जाएगा। सायं काल भगवान महावीर को पालने में झूलाने की क्रिया संपन्न होगी तथा बच्चों द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की जाएगी। इन सभी कार्यक्रम में प्रमोद जैन,तरस जैन, राजीव जैन, अतुल जैन आदि का विशेष सहयोग रहा। मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। महावीर जयंती से पहले दिन आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में 108 से अधिक देशों के प्रतिभागी एक साथ मिलकर पवित्र नवकार महामंत्र का जाप कारी जो प्रातः 8 बजे से से प्रारंभ होकर 9 बजकर 36 मिनट तक चली यानी की 90 मिनट विश्व में गूंजा नवकार मंत्र का डंका इसी श्रृंखला में मेरठ स्थित असोड़ा हाउस मंदिर जी में भी विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन रहा एवं सभी भक्तों और श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर इस विश्व एकता जाप में भाग लिया। प्रचार संयोजक रचित जैन ने बताया यह वैश्विक आध्यात्मिक कार्यक्रम शांति, एकता और आध्यात्मिक जागृति को बढ़ावा देता है। जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन द्वारा आयोजित इस अवसर पर 108 से अधिक देशों और 1.08 करोड़ से अधिक भक्तों की भागीदारी रही, जो सार्वभौमिक सद्भाव और आत्मनिरीक्षण के लिए नवकार महामंत्र की जाप करी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले नवकार महामंत्र दिवस में शामिल हुए। जिसमें मंदिर परिसर भक्तों से भरा हुआ था और भाग लेने वालों में संरक्षक राजेंद्र जैन , संरक्षक रमेश जैन ,संरक्षक जे के जैन ,अध्यक्ष विनोद जैन ,मनोज ,कपिल, संजय, राकेश ,राजीव ,अतुल ,सुधीर ,कुसुम ,नीलू, बबिता, सोनिया, पूनम ,सारिका, आभा अनामिका आदि उपस्थित रहे।