
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मुख्यमन्त्री योगी अदित्यनाथ से भेंट कर प्रयागराज की पावन धरती पर 2025 के पावन महाकुंभ में क्रीडा भारती एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से खेल महाकुंभ का ऐतिहासिक सफलतम् आयोजन में प्रदेश सरकार द्वारा किए गये सहयोग के लिए धमेन्द्र भारद्वाज एमएलसी ने धन्यवाद पत्र ज्ञापन किया । कुंभ मेले की पावन भूमि पर खेल और संस्कृति के इस महोत्सव में 13 फरवरी 2025 तक के आयोजन में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, तीरंदाजी, कलारीपयट्टु और योग जैसी पारंपरिक और आधुनिक खेलों में भाग लिया निश्चित ही यह आयोजन प्रदेश ही नहीं देश के लिए भी एक दिशा देना का काम किया । इस अवसर पर धमेन्द्र भारद्वाज सदस्य विधान परिषद सदस्य मेरठ एवं आसपास की सीमा से जुड़े क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं के लिए खेल आयोजनों एवं ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करने की माँग किया ।