
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में स्टार्टअप को प्रमोट करने के लिए आंत्रप्रेन्योरशिप और नवोन्नयन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के बी ब्लॉक में आईआईएमटी बिजनेस इनक्यूबेटर फाउंडेशन और नेस्कॉम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में 300 से ज्यादा इंजीनियरिंग के छात्रों ने भाग लिया। नेस्कॉम के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव तपोवर्धन सिंह ने आईआईएमटी के छात्रों की तारीफ करते हुए बताया कि विद्यार्थियों के पास बेहतरीन बिजनेस आइडिया हैं। इन छात्रों में बहुत आगे जाने की संभावनाएं हैं। उन्होंने आईआईएमटी को बधाई देते हुए कहा कि यहां के छात्र इन्हीं विचारों के बलबूते व्यापार और नवोन्नयन के क्षेत्र में काफी आगे जाएंगे और राष्ट्र निर्माण में सहयोग करेंगे। नवोन्नयन के लिए अनुदान और हर तरह की सहायता देने का आश्वासन देते हुए छात्रों से आने आने की अपील की। इसके लिए जरूरी कानूनी जानकारियां देते हुए ज्यादा से ज्यादा छात्रों से खुद का व्यापार या उद्यम शुरु करने का आह्वान किया। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के 200 से ज्यादा छात्रों ने अपने बिजनेस आइडिया जमा करवाए।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ दीपा शर्मा ने इस जानकारी के लिए नेस्कॉम फाउंडेशन थिंग इनक्यूबेटर का आभार व्यक्त किया। आईआईएमटी बिजनेस इन्क्यूबेटर फाउंडेशन के सीईओ वैभव शर्मा, सीनियर मैनेजर अक्षय राज, मैनेजर संदीप वर्मा, जेबा त्यागी, वैभव सिंह और जोया ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।