
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के बीएड विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में इस्माइल इंटर कॉलेज पुरानी तहसील पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ अंजू बाला राजपूत ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलेज पुरानी तहसील में बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने संतुलित आहार पर जोर दे ,उन्हें फल सब्जी अनाज का सेवन बढ़ाने फास्ट फूड से बचने और शरीर को स्वस्थ बनायें, जिंदगी को रखना हो खुशहाल, तो रखे स्वास्थ्य का ख्याल ,स्वास्थ्य को दे पहला स्थान, तभी होगा बीमारियों का निदान आदि पर छात्राओं ने जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया इसके अंतर्गत आशा, सनोवर, कोमल ,समरीन ,प्रीति, आकांक्षा, ममता रानी, स्वाती, आद्री छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बीएड विभाग की प्रभारी डॉक्टर वंदना भारद्वाज जी का योगदान सराहनीय रहा।