
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संचारी रोग से बचाव के लिए की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने मलेरिया विभाग के अधिकारी से विभाग में संक्रामक रोगो से बचाव के लिए की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुये विभागो को ऐन्टी लार्वा दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होने नालो की नियमित साफ-सफाई, फॉगिग, ऐन्टी लार्वा दवा का छिडकाव कराने के निर्देश नगर निगम तथा समस्त अधिशासी अधिकारियो को दिये। शिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि संक्रामक रोगो से बचाव के लिए प्रार्थना के समय बच्चो को जानकारी उपलब्ध कराई जाये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।