
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप बिजली सबके लिए के संकल्प को साकार करने हेतु आरडीएसएस योजना के अंतर्गत ग्राम गंगोल में विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत करने का कार्य प्रगति पर है। गंगोल में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने आरडीएसएस योजना के अंतर्गत चल रहे विद्युत सुधार कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोमेंद्र तोमर ने जर्जर तारों और खंभों को बदले जाने के कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समस्त कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि ग्रामवासियों को निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। आरडीएसएस योजना इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण भाग है, सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को बेहतर, विश्वसनीय और निर्बाध बिजली सेवा मिले। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आरडीएसएस योजना के अंतर्गत ग्राम गंगोल सहित अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के विकासात्मक कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इस दौरान देहात मंडल अध्यक्ष नवीन नेहरा छोटू, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, अधिशासी अभियंता व विद्युत नोडल अधिकारी सोनू रस्तोगी, नीलम सिंह आदि उपस्थित रहें।